सावधान अगर आप रुड़की शहर में है तो अपने वाहन की सुरक्षा स्वंय करे। क्योंकि यहां के चोर बड़े ही शातिर हैं। जो दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए अपने मंसूबों को अंजाम दे देते हैं। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं।
रुड़की शहर में लगातार वाहन चोरियों में इजाफा होता जा रहा है, ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी के पास का है। जहां दिनदहाड़े एक वाहन चोर स्कूटी लेकर फरार हो गया। लेकिन उसकी ये करतूत पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं अब पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर जल्द ही स्कूटी बरामद कराने की मांग की है।
बता दें कि रुड़की क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा रखी है कुछ दिन पहले ही पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की थी। वहीं अब दिनदहाड़े मलकपुर चुंगी के पास से स्कूटी चुराने का मामला सामने आया है।
(सुनील पटेल की रिपोर्ट)