बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रुद्रपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में कई तरह की खामियां पाई जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जरूरी उपकरणों को जल्द से जल्द खरीदने और अस्पताल से श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
लेकिन इस दौरान भाजपा के विधायक एक महिला अधिकारी से बदतमीजी भी कर बैठे। दरअसल महिला अधिकारी से उन्होंने एक फाइल मांगी थी।
इस दौरान फाइल मांगने पर महिला अधिकारी फाइल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहीं तो रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने महिला अधिकारी को जमकर लताड़ा।
ठुकराल ने कहा कि तुम मौज मस्ती करो एसी में बैठो। इसके अलावा किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी चुप नहीं रहे। उन्होंने महिला अधिकारी को कहा कि आप बहस क्यों कर रही हो।
इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर इशारा कर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि तुम्हें पता नहीं सामने कौन बैठा है।
आपको बता दे कि रुद्रपुर में लगभग सौ करोड़ की लागत से बने ईएसआईसी अस्पताल सिर्फ 4 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है।
यही नही अस्पताल में किसी भी जांच के लिए कोई भी उपकरण मौजूद नही है। अस्पताल के अधिकारियों से उनके द्वारा डिमांड किये गए उपकरणों के बारे में लिखित रूप से माँगा गया है।