1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में वसंतोत्सव का आगाज, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

उत्तराखंड में वसंतोत्सव का आगाज, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(ऋषिकेश से संवाददाता अमित सिंह कंडियाल की रिपोर्ट)

उत्तराखंड के ऋषिकेश में 26 जनवरी से वसंतोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ये कार्यक्रम पांच दिन तक चलने वाला है। इन पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजित किया गया है। जिनमें कवि सम्मेलन, महिलाओं के संस्कृत कार्यक्रम, मटकी प्रतियोगिता और साइकिल दौड़ आदि कार्यक्रम है।

वहीं, कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम दिन 30 जनवरी को भगवान भरत की डोली शहर से होते हुए भ्रमण करेगी। जिसमें आशीर्वाद लेने के लिए हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। वहीं इस मौके पर महिलाओं द्वारा गढ़वाली संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। जिसमें महिलाओं द्वारा गढ़वाली पहनावे में सज धज कर गढ़वाली गीत में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

आपको बताते चलें कि, महिलाओं को प्रोत्साहन और शक्ति का एहसास दिलाने के उद्देश्य को लेकर दुर्गासप्तपी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की सांस्कृतिक को दिखाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...