1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. बंशीधर भगत उत्तराखंड बीजेपी के बने नए प्रदेश अध्यक्ष

बंशीधर भगत उत्तराखंड बीजेपी के बने नए प्रदेश अध्यक्ष

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तराखंड के बीजेपी को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत को भाजपा की कमान सौंपी गई है। प्रांतीय मुख्यालय में हुई बैठक में बंशीधर भगत को सर्वसम्मति से इस पद पर चुना गया। केंद्रीय सहमति के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह के नेतृव्य में केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन राम मेघवाल ने बंशीधर को नया अध्यक्ष घोषित किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में बंशीधर का नाम पहले से सबसे आगे था। लेकिन अब कयासों पर विराम लगाते हुए उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई। बता दें कि बंशीधर भगत बीजेपी के 8वें प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले अजय भट्ट के हाथ में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी।

बता दें कि बंशीधर भगत ने इसे पहले यूपी सरकार में खाद्य़ और रसद विभाग में कार्यभार संभाला चुके है। साल 2000 में उत्तराखंड गठन के बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया। 2017 में विधानसभा चुनाव में बंशीधर भगत ने 6वीं जीत हासिल की। साथ ही वर्तमान में नैनीताल जिले की कालाढुंगी विधानसभा से विधायक भी है। इसके आलाव पूर्व के निशंक सरकार में बंशीधर कैबिनेट मंत्री भी रहे है। राजनीति में लम्बा अनुभव रखने वाले बंशीधर भगत को पार्टी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर राज्य की सियासत की बागडोर सौंपी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...