बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपनी विधायक निधि से अपनी कुल विधायक निधि का 10% आपदा मद में देने की घोषणा की है।
विधायक महेंद्र भट्ट ने बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 195 ग्राम प्रधानों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए ₹19,50000 की धनराशि जारी कर दी है।
विधायक महेंद्र भट्ट ने इस धनराशि को जारी करते हुए बताया कि विधायक अपनी विधायक निधि का 10% आपदा मद में दे सकता है क्योंकि कोरोना संक्रमण भी एक दैवीय आपदा बन चुकी है।
इसलिए उन्होंने अपनी विधानसभा के सभी 195 ग्राम प्रधानों को यह राशि जारी कर दी है। राशि को जारी करते हुए विधायक ने विश्वास जताया कि इस राशि का प्रयोग समस्त ग्राम पंचायतें उचित प्रबंधन में करेंगे।