4 मई से केंद्र सरकार ने राज्यों की अपनी अपनी सुविधा के हिसाब से शराब की बिक्री करने के अनुमति दी है ताकि उनके राजस्व को कोई नुकसान नहीं हो।
इसके बाद से ही कई राज्यों में मदिरा पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है। जिसमे यूपी भी शामिल है। अब खबर आ रही है की जल्द ही उत्तराखंड भी शराब पर टैक्स बढ़ा सकता है।
आपको बता दे, राज्य को मदिरा से साल में कुल 3000 करोड़ से भी अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। पिछले कुछ महीने में कोरोना के चलते हुए नुकसान की भरपाई शराब की कीमतें बढ़ाकर की जा सकती है।
सूत्रों की माने तो प्रति बोतल पांच से दस रुपए तक कोविड-19 सेस लगाने की पूरी योजना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षा में हुई बैठक में सेस लगाने को सहमति बनी है।