जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली और यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शराब महंगी होगी हो सकती है और ऐसा ही हुआ है।
कैबिनेट मीटिंग में सीएम रावत ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
आपको बता दे, शराब के विभिन्न ब्रांड में बीस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक का हेल्थ केयर टैक्स लगाया है।
भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 20 से 200 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि विदेश से आने वाली शराब के दामों में 475 रुपये का इजाफा हुआ है।
मदिरा राजस्व की बात करे तो इन नयी दरों के लागू होने के बाद सरकार को 250 करोड़ रूपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।
इसके अलावा पेट्रोल डीज़ल के दाम भी बढ़ गए है। पेट्रोल पर 2 और डीजल पर भी 1 रुपये टैक्स लगाया गया है जिससे 120 करोड़ की अतिरिक्त आया होगी।