उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। मंगलवार यानी आज कोरोना के कुल 43 मामले सामने आये है और कुल मरीजों की संख्या 400 जा चुकी है।
हालांकि, इनमें 64 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।
आज मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं।
आपको बता दे कि प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना के 40 मामले सामने आये थे। दरअसल प्रवासी मजदूरों के कारण दिन ब दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है।