बाहरी राज्यों से लौट रहे लोग अब उत्तराखंड में कोरोना बढ़ा रहे है। पांच दिन में एक जमाती समेत बाहरी राज्यों से आए नौ लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
डॉ. एनएस खत्री ने आज तीन और मरीजों की मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को दून अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है।
मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। ये सभी प्रवासी हैं और बाहर से आए हैं।
अब कुल मिलाकर प्रदेश में 75 मरीज है जिसमे से 49 ठीक हो गए है। एक्टिव केस अभी भी 26 बने हुए है।