कोरोना मुक्त होने की राह पर खड़े प्रदेश को प्रवासियों ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल जबसे प्रवासी आ रहे है तबसे अचानक से मरीजों की संख्या में उछाल आ रहा है।
प्रदेश में दो दिन में 29 मरीज मिल चुके है और ऐसे में अब आगे हालात बिगड़ सकते है ,मंगलवार को 14 तो बुधवार को 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
कुल मिलाकर अब 126 लोग कोरोना से पीड़ित है वही 52 लोग ठीक हो गए है। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है।
प्रवासी लौट रहे है और यही कारण है कि पिछले 12 दिनों से उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट पर करीब 2600 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।