प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने आज अपनी टीम के साथ एक अहम मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने निर्देश दिए है कि जितने भी कामगार अब तक वापिस आये है जल्द उनकी स्किल मैपिंग की जाए।
योगी जी चाहते है की उन कामगारों को उनकी कुशलता के आधार पर काम मिले। इसका अलावा आने वाले दिनों में जनता को राहत दिए जाने वाले निर्णय लिए जा सकते है।
मीटिंग में आने वाले समय में मॉर्निंग वाक के लिए पार्क खोलने जैसी बातो पर भी अहम चर्चा हुई है, माना जा रहा है कि योगी जल्द लोगों को इस बाबत एक अच्छी खबर दे सकते है।
इसके अलावा कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को इस महीने तक 1 लाख करने पर भी विचार विमर्श किया गया है।
योगी ने इस बात के भी निर्देश दिए है की अब हर जनपद में एक टेस्टिंग लैब होनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट आ सके और इसका एक फायदा और होगा की जाँच अधिक हो सकेगी।