बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्विट के जारिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करने पर यूपी की बीजेपी सरकार ने कई लोगों के खिलाफ गलत मुकदमे दर्ज करवाए है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार को सीएए के खिलाफ दर्ज करवाए गए मुकदमे वापस लिया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिनकी भी जान गई है, सरकार उनके परिवारवालों की मदद करें। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बीएसपी की मांग है।
आपको बताते चलें कि, मायावती ने कई बार ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर सीएए को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार पर तानाशाही सरकार का भी आरोप लगया है। इसके साथ ही मायावती ने सीएए का खुलकर विरोध किया है।