1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. न्यू ईयर को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, सावधान वरना होगी कार्रवाई

न्यू ईयर को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, सावधान वरना होगी कार्रवाई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

न्यू ईयर को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, सावधान वरना होगी कार्रवाई

नए साल के जश्‍न से पहले कोविड 19 को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन की इजाजत के बिना नए साल का कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। वहीं, ऐसे कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा कोविड-19 से बचाव के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। बता दें, यूपी में कोरोना का खतरा कम हो रहा है, बावजूद इसके सरकार लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।

उधर, ब्रिटेन में नए स्‍ट्रेन के सामने आने के बाद भारत में भी केंद्र और प्रदेश सरकारें सतर्क हो गई हैं। यूपी सरकार ने सरकार ने होटल, बार, पब और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाजत सार्वजनिक समारोहों को लेकर सख्‍ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

नए साल के जश्‍न में कोरोना खतरा बढ़ ना जाए इसके लिए पुलिस आयोजित कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन से करेगी। 31 दिसंबर की रात को पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

बता दें, यूपी में में कोरोनो वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 16,159 है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.78 है। अब तक 5,55,544 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, इस संक्रमण से अब तक प्रदेश में कुल 8279 लोगों की मृत्यु हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...