पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा से लेकर नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव से लेकर शिवशंकर सिंह शंकरी सहित सभी दावेदारों का मन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टटोला। सभी दावेदारों ने अपने किए गए कामों का ब्योरा मजबूती से अखिलेश यादव के सामने रखा। आखिर में अखिलेश यादव ने कहा कि यदि आप लोग मिलकर टिकट के लिए उम्मीदवार तय नहीं कर सकते तो यह काम मैं करूंगा। जिसको भी जिस सीट से टिकट मिले उसे अन्य दावेदारों को एकजुट होकर जिताना होगा।
पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा से लेकर नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव से लेकर शिवशंकर सिंह शंकरी सहित सभी दावेदारों का मन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टटोला। सभी दावेदारों ने अपने किए गए कामों का ब्योरा मजबूती से अखिलेश यादव के सामने रखा। आखिर में अखिलेश यादव ने कहा कि यदि आप लोग मिलकर टिकट के लिए उम्मीदवार तय नहीं कर सकते तो यह काम मैं करूंगा। जिसको भी जिस सीट से टिकट मिले उसे अन्य दावेदारों को एकजुट होकर जिताना होगा।
कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी तय होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना समाजवादी पार्टी कर रही है। ऐसे में लखनऊ की आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने से पहले सभी दावेदारों को बुलाकर अखिलेश यादव ने उनको अपनी बात रखने का मौका भी दिया। लखनऊ में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के नामांकन की अंतिम तिथि तीन फरवरी है। ऐसे में अब तक लखनऊ की नौ में से केवल दो ही विधानसभा मोहनलालगंज से मौजूदा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर और मलिहाबाद से पूर्व सांसद सुशीला सरोज को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया। सुशीला सरोज ने पति की तबियत खराब होने की बात कहकर चुनाव लड़ने में असमर्थजता जता दी। इसके चलते मलिहाबाद से पूर्व विधायक इंदल रावत, सोनू कनौजिया व राजबाला रावत सहित सभी दावेदारों को भी बुलाया गया। करहल से नामांकन कर अखिलेश यादव सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे।
प्रदेश कार्यालय के बड़े प्रेक्षागृह में कैंट से दावेदारी कर रही सौम्या भट्ट, व्यापारी नेता पवन मनोचा, पश्चिम से पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान, अरमान खान, राशिद अली, मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, जीतेंद्र सिंह यादव जीतू, सैयद यावर हुसैन रेशू, उत्तर से मुकेश शुक्ल, डा. आशुतोष वर्मा, दीपक रंजन, पूर्वी से शर्मिला महाराज, डा. सिंधुजीत सिंह, सरोजनीनगर से अनुराग यादव, श्याम किशोर यादव और बख्शी का तालाब से पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, गोमती यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव व डा. अभिषेक यादव सहित करीब 128 दावेदारों से अखिलेश यादव ने बात की। अखिलेश यादव ने दावेदारों से उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी जानकारी ली। दावेदारों से बात करने के बाद माना जा रहा है कि सपा कई सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को फिर मौका दे सकती है। मंगलवार तक पार्टी आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी तय कर सकती है।