1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. टोकन के हिसाब से करें गेहूं की तौल : डीएम

टोकन के हिसाब से करें गेहूं की तौल : डीएम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

 बदायूं : जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के साथ मलगांव स्थित पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। गेहूं लेकर आए किसानों से डीएम ने पूछा कि उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं मांगा जा रहा है, कोई समस्या तो नहीं है।

उन्होंने निर्देश दिए कि किसान पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं। किसानों को टोकन जारी कर उसी के अनुरूप गेहूं की तौल कराएं। डीएम, एसएसपी ने क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, वारदाना, छलना, छाया, पानी, मास्क, सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कर उनको टोकन जारी करें। क्रम के अनुसार ही गेहूं तौला कराए जाए। किसानों के पंजीकरण की संख्या बढ़ाएं। डीएम ने कहा कि केंद्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि क्रय केंद्रों पर किसान पंजीकरण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो। किसानों के गेहूं का भुगतान 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समय से उनके बैंक खाते में भेजी जाए। गेहूं क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खरीददारी की जाए। केंद्रों पर केवल किसानों का ही गेहूं तौला जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...