1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद-नोएडा के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे वोटर,जाने कितने प्रतिशत पड़ा वोट

गाजियाबाद-नोएडा के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे वोटर,जाने कितने प्रतिशत पड़ा वोट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग मतान केंद्रों पर लोगों पहुंचने लगे हैं। सुबह 7 बजे से ही युवाओं मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो गई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट -अतुल विश्वकर्मा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग मतान केंद्रों पर लोगों पहुंचने लगे हैं। सुबह 7 बजे से ही युवाओं मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना गाडलाइन के बीच सभी केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

गौतमबुद्ध नगर में 8.33 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गौतमबुद्ध नगर की 3 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में 8.33 फीसदी मतदान हो चुके है।

गजियाबाद में 7.37 प्रतिशत मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गाजियाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है। जिले की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, मोदीनगर और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी कर दिया गया है। गजियाबाद में 7.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...