1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है

वाराणसी: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मदन मोहन की रिपोर्ट }

बीएचयू से अभी 1 सैंपल का परिणाम प्राप्त हुआ है। जनपद वाराणसी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। 21 वर्षीय यह मरीज ग्राम लच्छीपुर पोस्ट रामेश्वर थाना जनसा का निवासी है

दिनांक 12 मई को प्रयागराज से होते हुए यह वाराणसी आया। वाराणसी पहुंचते ही यह सीधे ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।

यह मुंबई के भिवंडी इलाके की एक कंपनी में पर्दे की सिलाई का कार्य करता था। वर्तमान में जनपद के कुल 93 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में प्रवासी मरीजों की संख्या 7 हो गई है, जिसमें 2 कोलकाता व 5 मुंबई से वापस आए हैं।

थाना जनसा अंतर्गत ग्राम लच्छीपुर एक नया हॉटस्पॉट बनेगा। इसको शामिल करते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 35 हो गई है जिसमें बजरडीहा, लोहता, गंगापुर एवं नक्खीघाट कुल 4 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं।

एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 31है,जिसमे पितरकुंडा,अर्जुनपुर,मड़ौली, रेवड़ी तालाब ,सूर्या विला ,संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर मुकीम गंज ,सप्तसागर ,काशीपुरा, गोला, सीरगोवर्धन,सुजाबाद,छोटी पियरी ,हरतीरथ ,शिवाजी नगर जयप्रकाश नगर एवं बाग बरियारसिंह कुल 17 ऑरेंज जोन व अवशेष 14 रेड जोन में है।

इस केस को मिलाते हुए आज जनपद में कुल 3 नए केस सामने आए। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है जिसमें 55 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...