1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: दो घूट अंदर कोरोना छूमंतर, शराब पीने वाले के चेहरे खुशी से खिल उठे

वाराणसी: दो घूट अंदर कोरोना छूमंतर, शराब पीने वाले के चेहरे खुशी से खिल उठे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }

तीसरे लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन द्वारा शराब की दुकान खोलने का जैसे ही आदेश आया शराब पीने वाले के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जैसे ही घड़ी में 10:00 बजे लोग की लंबी कतारे शहर के कई इलाकों में देखने को मिली।

हर के चेहरे पर जाम लड़ाने की खुशी झलक रही थी ,कतार में खड़े चाहे व नौजवान हो या बूढ़ा सभी एक कतार में दिखे।

शराब लेने वालों के चेहरे पर तनिक भी कोरोना का भय नही दिखा ,कुछ तो मानो जंग जीत कर आये है तो कुछ शराब के नशे में सराबोर होकर धरती माँ के गोद मे सोते नजर आए।

इस समय वह भी लोग नजर आए जो इस लॉक डाउन में भोजन और राशन के लिए लाइन में नजर आते थे ,उनके पास राशन खरीदने के पैसे नही थे।

कई जगह पर तो पुलिस डंडा भांजती नज़र आई लेकिन पुलिस के इस रौब का कोई असर नही पड़ता उन्हें तो बस दो घूट जिंदगी का मिल जाय क्योंकि शराब ही जिंदगी है।

इसे गटकने के बाद कोरोना मतलब क्या ? कोरोना की ऐसी की तैसी ! बात भी सही है।

झूठ ही सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक भोंपू लगाकर चिल्ला रही है कि घरों में रहे माल अंदर कोरोना छू मंतर।

कहां लॉक डाउन कहाँ कोरोना कहाँ सोशल डिस्टेंसिंग ? सभी हवा हवाई क्योंकि बनारस रेड जोन में है। सरकार को भी अपनी अर्थव्यवस्था देखनी है क्योंकि राष्ट्र प्रथम है देश रहेगा तो इंसान तो आते जाते रहेंगे।

इन्ही सबों के बीच वाराणसी में एक दिन में आकड़ो के मुताबिक सोमवार को लगभग 12 हजार लोगों ने देशी शराब खरीदें तो विदेशी मदिरा 5500 लोगों ने खरीदा।

21000 लोगों ने बियर की खरीददारी की है, यानि कुल मिलाकर 88000 लोगों ने खरीददारी की।

रविवार रात में जैसे ही आदेश आया कि शराब की दुकानें खुलेंगी वैसे ही मदिरा प्रेमी अपने-अपने जुगाड़ में लग गए।

कई जगहों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा में भी बेचने की खबरें आई, मगर खरीददारों की भीड़ डटी रही।

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के मुताबिक 4,73,84,330 रुपये की पूरी बिक्री हुई है, जिसमें 60 लाख 25 हजार 500 रुपये की देशी शराब।

3 करोड़ 89 लाख 85 हजार 800 रुपये विदेशी मदिरा, 23 लाख 73 हजार तीस रुपये की बियर की बिक्री हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...