{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
दसवीं क्लास के छात्र ने एक अहम पहल कर सैनिटाइजर कियोस्क का निर्माण किया है। दरअसल बात यह है कि लॉक डाउन होने के कारण लोगों से अपील की जा रही थी कि घरों में रहे।
इसी दौरान दसवीं में पढ़ रहे छात्र ने एक अहम पहल की है जिसमें छात्र द्वारा शिवपुर थाना पर एक सैनिटाइजर कियोस्क लगाया।
यह वाराणसी के लिए पहला ऐसा थाना है , जिसे देखने के लिए एएसपी मोहम्मद मुस्ताक थाने पर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने छात्र अभिषेक द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर कियोस्क को देखा और उसके इस प्रयास कि काफी सराहना की वही छात्रों से कहा कि वह इसे अन्य थानों में भी लगाएं।