{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
राजस्थान के कोटा में फंसे पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र और छात्राओं को 30 बसों से कोलकाता के लिए रवाना किया गया है।
वाराणासी के सिगरा क्षेत्र में स्थित “भारत सेवाश्रम संघ” में इन छात्र और छात्राओं के भोजन वगैरह की व्यवस्था की गई थी।
इन सभी लोगों को भोजन कराने के बाद देर रात को आगे के लिए प्रस्थान कराया गया है। छात्रों की सुरक्षा के लिए बस में पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान भी थे।
जिलाधिकारी, कौशलराज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभाकर चौधरी ने भारत सेवाश्रम संघ के प्रबंधन से इन छात्रों के लिए की गई व्यवस्था के बाबत जानकारी ली और जायजा लिया।
एक -एक बस में 25 -25 छात्रों को बिठा कर आगे के लिए रवाना किया गया।