1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ मानवता के रक्षा के लिए कटिबद्ध सीआरपीएफ

वाराणसी: आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ मानवता के रक्षा के लिए कटिबद्ध सीआरपीएफ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }

कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अर्ध सैनिक बल के जवान अलग ही रूप में दिखाई दे रहे है।

पहड़िया स्थित सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन ने शहर अलग-अलग इलाकों में लगातार सनेटाइज कर रहे है , इसी सिलसिले में आज जज कम्पाउंड में सीआरपीएफ द्वारा सनेटाइज किया गया।

वहां पर कार्य कर रहें कर्मचारियों के बीच उमेश चंद्र शर्मा ( एच. जे.एस) जिलाएवं सत्र न्यायाधीश के हाथों द्वारा दर्जनों कर्मचारियों के बीच राशन वितरित किया।

इस मौके पर सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ सीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस महामारी से लड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गयाऔर दृढ़ संकल्प लिया है कि वाराणसी को इस महामारी से मुक्त करना है।

इस दृढ़ संकल्प के साथ सीआरपीएफ 95 बटालियन ने पूरे बनारस में अलग अलग टीम गठित कर हर मोहल्ले हर घर हर कस्बा को सेनीटाइज किया जा रहा है।

इसके साथ ही साथ प्रतिदिन चिन्हित कर बटलियन द्वारा भोजन व राशन भी वितरित किया जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ मानवता के रक्षा के लिए भी कटिबद्ध दिख रही है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...