1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: 4 कोरोना पॉजीटिव केस मिलें, कुल संख्या 81 हुई

वाराणसी: 4 कोरोना पॉजीटिव केस मिलें, कुल संख्या 81 हुई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ मदन मोहन की रिपोर्ट }

जनपद वाराणसी में बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। दो का संबंध तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पूर्व में कोरोना पॉजिटिव हुए मदनपुरा निवासी मरीज से है।

दोनों मरीज में एक 70 वर्षीय महिला जबकि पूर्व में पॉजिटिव मरीज की मां है व दूसरी एक 7 वर्षीय बच्ची है जो मरीज की भतीजी है। वहीं अन्य दो का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट के कोरोना पॉजिटिव मरीज से है, इन दो में एक 32 वर्षीय महिला व 42 वर्षीय पुरुष शामिल है जो पूर्व पॉजिटिव मरीज के बहू और बेटे है l

साथ ही प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज बीएचयू से स्वस्थ घोषित किए गए सुपारी व्यापारी के अलावा 8 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलो अप सैंपल नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया।

उपरोक्त 8 में 1 का संबंध पितर कुंडा हॉटस्पॉट्स से है, 2 कोलकाता से आए अर्जुनपुर निवासी हैं वहीं शेष 5 थाना सिगरा के पुलिसकर्मी है।

वाराणसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है, जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके और 1 पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...