रामपुर: सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा आज सोमवार को हल्लाबोल-ज्ञापन कार्यकम कर रही है, जिसको लेकर पुलिस बल अलर्ट हो गया है। शहर में जगह-जगह फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
सपा ने कुछ विंदुओं पर सड़कों पर आकर सरकार का विरोध शुरू कर दिया है। सपा के जारी एजेंडे में कोरोना काल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं। सपा का कहना है कि कोरोना काल में जनता परेशान है। अस्पतालों में ठीक से इलाज नहीं हो सका। कोरोना की रोकथाम और इलाज में अनियमितताएं की गई हैं। साथ ही प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी सिस्टम मनमानी कर रहा है और जनता त्रस्त है।
सरकारी सिस्टम जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाए उत्पीड़न कर रहा है। किसान बेहाल है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जिसके खिलाफ एक दिवसीय हल्लाबोल-ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन होगा। सपाई जिले में तहसील स्तर पर कार्यक्रम करेंगे। एसडीएम-तहसील प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। सपाई एकत्र होकर तहसीलों में पहुंचेंगे, जिसको लेकर पुलिस बल अलर्ट हो गया है। शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है।