मेरठ: बीती 3 सितंबर को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में हुए ज्वेलर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल भी हुआ है। घायल बदमाश मृतक ज्वेलर का दोस्त है और उसी ने इस लूट कांड की साजिश रची थी। मगर, लूट के दौरान पहचाने जाने पर बदमाशों ने ज्वेलर की हत्या कर दी।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि देर रात एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान हुई फायरिंग में पुलिस ने पैर में गोली मारकर शास्त्री नगर निवासी तरुण ठाकुर को दबोचा। तरुण के साथ अनुज उर्फ बंटी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश तरुण लूट कांड में मारे गए ज्वेलर अमन जैन का दोस्त है। तरुण ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है। जिसने कई दिन रेकी के बाद अपने चार साथियों को लेकर घटना को अंजाम दिया था। मगर इसी दौरान अमन ने तरुण को पहचान लिया और बदमाशों ने गोली मारकर अमन की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से साढ़े तीन लाख रुपए और चांदी सहित लूट में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल बरामद की गई है। बदमाशों के 3 साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।