रामपुर: पंचायत चुनाव के लिए एक अक्तूबर से शुरू होने वाले मतदाता सूचियों के संशोधन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुनरीक्षण के लिए सभी तहसीलों को प्रपत्र बांटने का काम शुरू कर दिया गया है।
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक अक्तूबर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है। इस घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक अक्तूबर से यह कार्यक्रम 12 नवंबर तक होना है। इसके लिए अब सभी तहसीलों को पुनरीक्षण संबंधी अभिलेखों क प्रपत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया है।
राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज से इन प्रपत्रों का वितरण शुरू किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक पुनरीक्षण को लेकर तैयारियां तेज की जा रही हैं।