महराजगंज: महराजगंज जिले में कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी में बड़ा घोटाला हुआ है कृषि विभाग से जुड़े अधिकारीयो और कर्मचारियों ने लगभग 19 फर्मो का फर्जी बिल बाउचर लगा के गलत तरीके से लगभग डेढ़ करोड़ के करीब भुगतान करा लिए है मतलब की सरकार जो योजना किसानों के लिए बनाई गई थी उसको सरकार के नुमाइंदे धरातल पर आने से पहले ही डकार गए । जब घोटाले की जांच शुरू हुई है तो लगभग 19 फर्मो पर लगा बिलं बाउचर फर्जी पाया गया है इन बिल बाउचरो पर छपे जीएसटी नम्बर फर्जी पाए गए है।
करीब दो वर्ष पहले खेत की सिचाई के लिए दिनेश कुमार नाम के किसान ने पम्पिंग सेट लिया था उसकी सब्सिडी के लिए कृषि विभाग के चक्कर काटते रहे लेकिन घुस न देने के कारण किसान को कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी नही दी गयी। कृषि विभाग में शिकायत की और जांच शुरू हुआ तो यूपी एग्री कल्चर पोर्टल पर तमाम फर्जी बिलं बाउचरो पर फर्जी भुगतान पाया गया । कही एक बिलं पर दो तरह की सब्सिडी दी गई है बिलं पर छपे जीएसटी नम्बर भी फर्जी पाए गए हैं । कृषि उपनिदेशक कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी किसानों को मिलने वाली सब्सिडी का बंदरबाट करते रहे है। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जो भी जांच में दोषी पाए जाईंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।