लखनऊ: एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को रायबरेली रोड पर एक अवैध निर्माण ध्वस्त कराया जबकि दो सील कराए गए। कार्रवाई को लेकर लोगों ने विरोध किया। इसके चलते काफी देर तक काम बंद रहा है।
प्रवर्तन जोन चार में तीन बिल्डिंग सील करायी गयीं। यहां अलीगंज, अहिबरनपुर व सीतापुर रोड पर कुछ लोगों ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया था। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के आदेश के बाद प्राधिकरण दस्ते ने इसे सील कराया। रिलीफ अस्पताल के बगल में विनोद कुमार की ओर से कराया जा रहा अवैध निर्माण भी सील कराया गया।
उधर रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में वीरेन्द्र यादव की ओर से अवैध निर्माण किया गया था। एलडीए ने काम बंद करने की नोटिस दी थी। फिर भी काम नहीं बंद हुआ। जिसके बाद 29 जनवरी को विहित प्राधिकारी ने इसे गिराने का आदेश पारित किया था। शुक्रवार को पहुंचे दस्ते ने इनकी ओर से कराए जा रहे निर्माणों को गिरा दिया।