भदोही: पंचायत सुरियावां वार्ड नौ नेहरू नगर दो माह से जलजमाव से सड़क पर गंदगी तैर रही है, जिससे बाशिदों का जीना मुश्किल हो गया है। कई बार नगर प्रशासन से शिकायत कर परेशानी दूर करने की मांग भी की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार मंगलवार को दोपहर नागरिकों के सब्र का बांध टूट गया और सड़क पर आवागमन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित लोगों ने चेताया कि जल निकासी व्यवस्था शीघ्र दूर न किए जाने पर आंदोलन की विवशता होगी। आरोप लगाया कि वार्ड में चौक से नगर पंचायत जाने वाले मार्ग पर महीनों से दूषित पानी के जलजमाव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस रहा है तो सड़कों पर गंदगी बहने जीना मुश्किल हो गया है।
इस दौरान सड़क पर रस्सी बांध व ईंट पत्थर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि जलजमाव के चलते दस बाशिदों के घरों में पानी भर गया है। जल निकासी न होने से समस्या लगातार बनी है।