भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा समेत तीन नामजद और 4 अज्ञातों पर गोपीगंज कोतवाली में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है बीते दिनों विधायक के एक रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था.
आरोप है कि उसी मुकदमे में समझौता का दवाब बनाने के लिए विधायक की बेटी शिकायतकर्ता के घर आई थी जहाँ परिजनों को बंधक बनाकर धमकाया था जिस मामले में एक ऑडियो भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिया है जिसमे कई लोगो के लिए विधायक की बेटी ने आपत्तिजनक बाते कही है |
विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने बीते दिनों गोपीगंज कोतवाली में विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी जो मिर्ज़ापुर – सोनभद्र से एमएलसी है रामलली मिश्र और बेटे विष्णु मिश्रा पर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था,जिस मामले में विधायक अभी जेल में है और विधायक की पत्नी और बेटा फरार चल रहे है ।
विधायक पर मुकदमा दर्ज कराने वाले उनके रिश्तेदार के बेटे ने गोपीगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विधायक की बेटी सीमा मिश्रा ,विकास मिश्रा ,गिरधारी प्रसाद मिश्रा चार अज्ञात लोगों के साथ उसके घर असलहे लेकर आये और उनको बंधक बनाकर डरा धमका कर दबाव बनाते हुए जान माल की धमकी देते हुए पिता द्वारा लिखाये गए मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं मामले में शिकायतकर्ता सूर्य कमल तिवारी की तहरीर पर गोपीगंज कोतवाली में पुलिस ने धारा 147,342, 452 ,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
वही इस मामले में शिकायतकर्ता ने जिस दिन विधायक की बेटी आई थी जिससे बातचीत से जुडी एक ऑडियो रिकार्डिंग पुलिस को दी है जिसमे वह अपने एक रिश्तेदार मनीष मिश्र और भाजपा से भदोही के विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी को लेकर अशोभनीय बाते कह रही है साथ ही आडियो में पहले दर्ज मुकदमे को लेकर भी बाते कही गई है पुलिस का कहना है की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है|