मऊ: संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गौकशी गैंग डी-61 के लीडर दानिश निवासी हट्ठी मदारी के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर एनएसए कार्रवाई किया गया है। दानिश वर्तमान समय में जिला कारागार में निरुद्ध हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के उपरांत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पारित आदेश का तामिला जिला कारागार में भी करा दिया गया है। शासन के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद जिले में संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गौकशी गैंग डी-61 के लीडर दानिश निवासी हठ्ठी मदारी थाना कोतवाली के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दानिश अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अप्रैल की रात मुहल्ला अस्तूपुरा थाना दक्षिण टोला स्थित चण्डी सागर शिव मंदिर के लगभग 200 मी0 की दूरी पर स्थित अहाते में एक प्रतिबंधित पशु का वध करके स्वयं अपने पिता व राशिद व अन्य साथियों को मांस देकर अवशिष्टों को आलिया स्थित नाले में फेंक दिया था। इस सम्बंध में थाना दक्षिण टोला में मुकदमा दर्ज किया गया था।