1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश : ओवैसी की पार्टी AIMIM के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश : ओवैसी की पार्टी AIMIM के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति बाइक रैली निकाली थी। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें की खबर के मुताबिक सीतापुर में AIMIM के नगर अध्यक्ष मोहम्मद मकीम ने अपने सहयोगियों के साथ पार्टी प्रचार के लिए बाइक रैली निकाली थी जिसके लिए पहले से कोई अनुमति नहीं लिया गया था। साथ ही इस बाइक रैली में एक बाइक पर एक से अधिक सवार होकर झुंड बनाकर रैली कर रहे थे. जिसके चलते सभी के खिलाफ धारा 188, महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाने में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) सहित 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री (पश्चिमी) पंडित आशीष वत्स शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर लुहार्ली टोल प्लाजा पर आए।

इस दौरान वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग सवार थे। उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। इन लोगों ने बिना अनुमति सड़क पर रैली निकाली थी। थाना दादरी में तैनात उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह ने धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम तीन के तहत वत्स व उनके 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...