भदोही:सरकार के खिलाफ मुखर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। भाकपा माले के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही महिलाओं द्वारा लिए गए सभी कर्ज को माफ करने की मांग की गई।
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम हो रही है। बेतहासा बढ़ रही महंगाई से आम जनता की कमर टूट रही है। नोटबंदी करने के साथ जीएसटी लगाने से व्यापारियों का धंधा काफी प्रभावित हो गया है। अपराध का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। घर से बाहर निकली महिलाएं व युवतियां अपने को असुरक्षित एहसास कर रहे हैं। सरकार बड़े पूंजीपतियों का ऋण माफ कर दे रही है जबकि गरीबों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान आत्महत्या तक कर ले रहे हैं लेकिन इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। भूमिहीनों को आवासीय पट्टे का लाभ दिया जाए। गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाए। इस मौके पर बनारसी सोनकर, धर्मराज, राजनाथ, लालमनि, विनोद, गिरधारी, दयाशंकर, दिनेश पाल आदि मौजूज थे।