1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : योगी सरकार में MSP पर धान और गेंहू की हुई रिकॉर्ड खरीद, पढ़े

यूपी : योगी सरकार में MSP पर धान और गेंहू की हुई रिकॉर्ड खरीद, पढ़े

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी : योगी सरकार में MSP पर धान और गेंहू की हुई रिकॉर्ड खरीद, पढ़े

एक तरफ तो देशभर में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने अबतक के कार्यकाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेंहू और धान की रिकॉर्ड खरीद और भुगतान किया है।

राज्‍य सरकार ने पिछले चार साल में प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों को धान के लिए 31904.78 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 33 लाख से ज्‍यादा किसानों को गेहूं के लिए 29017.45 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया है।

कुल मिलाकर प्रदेश सरकार ने अपने 4 साल के कार्यकाल में धान और गेंहू को मिलाकर 60 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है। खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य सरकार ने 14 दिसंबर तक गेहूं और धान के मद में 60922.23 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। पिछली सरकारें इसके इर्द-गिर्द भी नहीं हैं। न खरीद और भुगतान में न ही पारदर्शिता में।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार के पहले साल 2017 -18 में 42.90 लाख मी.टन धान खरीद के लिए 6663.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया । 2018-19 में 48.25 लाख मी. टन के लिए 8449.39 करोड़ रुपये का भुगतान । वर्ष 2019-20 में 56.47 लाख मी . टन के लिए 10274.25 करोड़ और 2020-21 में 14 दिसंबर तक 34.86 लाख मी. टन धान खरीद के लिए किसानों को 6517.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

योगी सरकार ने 14 दिसंबर तक प्रदेश भर में अपने 14902 धान क्रय केंद्रों के जरिये कुल 179.48 लाख मी. टन धान खरीद की । राज्‍य सरकार ने 2529760 धान किसानों को अब तक कुल 31904.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो कि प्रदेश में अब तक का रिकार्ड है।

गौरतलब है कि इससे पहले गन्‍ना किसानों को 111063.34 करोड़ रूपये का भुगतान कर योगी सरकार ने प्रदेश में नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। अखिलेश सरकार के कार्यकाल में गन्‍ना किसानों के 10659.42 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान भी योगी सरकार ने किसानों को किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...