यूपी कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्पीड़न की हदें पार कर दी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के बाद उनकी जमानत न होने पाए, इसलिए सरकार के ईशारे पर बाधा डाला जा रहा है।
कोर्ट में पुलिस ने केस डायरी तक नहीं प्रस्तुत की है। जिस कारण कोर्ट को तारीख पर तारीख देनी पड़ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई, लेकिन केस डायरी नहीं होने के कारण सोमवार तक टाल दी गई।
उन्होंने सवाल किया कि सरकार कितने लोगों के खिलाफ मुकदमे कराएगी और कितने लोगों को जेल भेजेगी? कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अजय कुमार लल्लू है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों की पीड़ा से ध्यान हटाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है।
सरकार की तानाशाही यहीं नहीं रुकती, प्रवासी मजदूरों के सेवा कार्य में पूरे प्रदेश में लगे जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।