रिपोर्ट: सत्यम दुबे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक DGP हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गये। DGP अवस्थी ने अपना चार्ज छोड़ दिया है। उनके चार्ज छोड़ने के बाद ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को DGP का चार्ज दिया गया। नए डीजीपी की तैनाती तक प्रशांत कुमार ही प्रदेश के डीजीपी का काम देखेंगे।
आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में DGP की रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इन वतीन नामों में केंद्र में तैनात IPS नासिर कमाल, मुकुल गोयल के साथ उत्तर प्रदेश में DG ईओडब्ल्यू आरपी सिंह का नाम आया है। इन तीनों नामों में से 87 बैच के IPS मुकुल गोयल का DGP बनना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि और आदेश होना बाकी है।
इस वक्त IPS मुकुल गोयल BSF में ADG के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। अगर मुकुल गोयल डीजीपी बनते हैं तो वो फरवरी 2024 में रिटायर होंगे। उनके पास लगभग ढाई साल का कार्यकाल होगा। गोयल अखिलेश यादव की सरकार में लंबे समय तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे हैं।
इनकरे अनुभव की बात करें तो मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान अरुण कुमार को हटाकर मुकुल गोयल को ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ बुधवार को कुल 21 पुलिस अफसर रिटायर हुए। इनमें 9 IPS और 12 PPS अफसर शामिल हैं। 2 DG रैंक, 2 IG रैंक, 3 DIG रैंक और 2 SP रैंक के अफसर शामिल हैं।