1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : 1 जनवरी 2021 से चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य

यूपी : 1 जनवरी 2021 से चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी : 1 जनवरी 2021 से चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य

सड़क परिवहन और राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने 1 जनवरी 2021 से चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। एनएचएआई नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी से सभी हाईवे टोल पर कैश लेन की सुविधा बंद हो रही है।

जिसके बाद सभी टोल प्लाजा केश लेस हो जाएंगे।बिना फास्टैग कोई वाहन अगर दूसरे लेन में जाता है तो उसे टोल टैक्स का दोगुना जुर्माना देना पड़ता है। जाहिर है कि 1 जनवरी के बाद बिना फास्टैग के कोई गाड़ी टोल पर जाएगी तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना होगा।

केंद्रीय मोटर वीइकल नियम, 1989 के मुताबिक फास्टैग को एक दिसंबर, 2017 के बाद खरीदे गए चार पहिया वाहनों के सभी नए रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य बना दिया गया था। इसके साथ यह भी अनिवार्य किया गया था कि ट्रांसपोर्ट वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट का रिन्युअल फास्टैग लगाने के बाद ही किया जाएगा।

जैसे ही आपकी गाड़ी टॉल प्लाजा के पास आती है, तो वहां लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट से उस टॉल पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह आप टॉल पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...