1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने नकारा सेवा विस्तार का प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिल रहा था एक्सटेंशन

UP पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने नकारा सेवा विस्तार का प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिल रहा था एक्सटेंशन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सेवा विस्तार के प्रस्ताव को नकार दिया है। सर्चोच्च न्यायालय के आदेश पर DGP अवस्थी के साल 2022 के जनवरी महीने तक सेवा विस्तार मिल रहा था। DGP हितेश चंद्र अवस्थी जून में ही रिटायर होने वाले हैं।

आपको बता दें कि अवस्थी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इस स्थिति में उत्तर प्रदेश का नया DGP कौन होगा इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है? इस पद के लिए 31 वरिष्ठ IPS अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है। कहा जा रहा है कि साल 1986 से लेकर 1990 बैच के 31 IPS  अधिकारियों के नाम की लिस्ट बनाई गई है।

आपको बता दें कि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे का डीजीपी चुनने के लिए तैयार की गई इस सूची में डीजी रैंक के सभी अफसरों के नाम हैं। इसके साथ ही 30 साल की सर्विस पूरी कर चुके IPS अफसरों के नाम की भी सूची में शामिल किए गए हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे।

आपको बता दें कि हितेश चंद्र अवस्थी के बाद DG रैंक के जिन अफसरों के पास एक साल या उससे अधिक का वक्त का कार्यकाल बचा है, उनमें भारत सरकार में तैनात नासिर कमाल का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन विधान सभा चुनाव से पहले नासिर कमाल का DGP बनना UP में मुश्किल है।

कयासों के लंबी फेहरिस्त में प्रबल दावेदारी में सबसे आगे DGP, BSF 88 बैच के IPS मुकुल गोयल हैं। मुकुल गोयल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ रखने वाले अधिकारी हैं। समाजवादी पार्टी सरकार में ADG लॉ एंड ऑर्डर रहने के कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने का भी लंबा अनुभव है, लेकिन मुकुल गोयल की सपा नेताओं से नजदीकी की चर्चा उनके लिए अड़चन बन सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...