1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : बहन की शादी के दिन ही भाई ने की खुदकुशी, फांसी का फंदा डालकर दी अपनी जान

UP : बहन की शादी के दिन ही भाई ने की खुदकुशी, फांसी का फंदा डालकर दी अपनी जान

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : यूपी के श्रावस्ती जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया। जो भाई अपनी बहन की शादी के लिए दिन-रात तैयारी कर रहा था, उसने अपनी बहन की डोली उठने से पहले ही फांसी लगाकर खुद की जान दे दी।

बता दें कि ये मामला थाना मल्हीपुर के जमुनहा बाजार के नई बस्ती बासगड़ी का है। मृतक का नाम राजीव बताया जा रहा है। राजीव की बहन की शादी थी। राजीव खुशी-खुशी अपनी बहन की शादी की तैयारी भी कर रहा था। घर में शहनाइयां बज रही थी। अगले ही दिन बहन की डोली उठनी थी, लेकिन राजीव ने सबको हैरत में डालते हुए फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी।

शादी वाले घर में अब शहनाइयों की जगह रोने की आवाजें आ रही हैं। राजीव की मौत की खबर के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजीव ने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...