गाजियाबद: अकबरपुर के बहरामपुर से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसलस, देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइकों में लगाई आग। इस घटना के बाद आपसाप के लोगों में हड़कंप मचा गया।
जलाई गई बाइकों की बात करे तो इसमें बुलट, स्कूटी ओर मोटरसाइकल शामिल हैं। गली में बाइक खड़ी कर अंदर लोग सो रहे थे। शोर शराबे के बाद लोगों ने बाइकों से आग बुझानी शुरू की, हालांकि काफी देर बाद किसी तर आग पर काबू पाया गया।
लेकिन आग पर काबू पाने तक बाइकें पूरी तरह से जल चुकी थी। इस वारदात के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मैके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दी।