1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP की वैक्सीन बताकर इसे ना लगवाने का ऐलान करने वाले अखिलेश का यू टर्न, अब बोले- हम भी टीका लगवाएंगे

BJP की वैक्सीन बताकर इसे ना लगवाने का ऐलान करने वाले अखिलेश का यू टर्न, अब बोले- हम भी टीका लगवाएंगे

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : कोरोना टीका को बीजेपी की वैक्सीन बताकर इसे ना लगवाने का ऐलान करने वाले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुर अब बदल गये है। अब उन्होंने ट्वीट कर खुद को टीका लगवाने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि हम भी टीका लगवाएंगे। गौरतलब है कि सोमवार को ही उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया था। मुलायम के टीका लगवाने के बाद अब अखिलेश ने भी वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।”

मुलायम सिंह यादव ने कल लगवाई थी वैक्सीन

आपको बता दें कि अखिलेश के पिता और पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को ही वैक्सीन लगवाई थी। 81 साल के मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज ली। अब इसके अगले ही दिन अखिलेश ने भी वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर दिया।

बता दें कि मुलायम के वैक्सीन लगवाने के बाद बीजेपी नेताओं ने अखिलेश पर तंज कसा था। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने लड़के के विचारों से अलग होकर अपने विचार से ये वैक्सीन लगवाई है ये अच्छी बात है। अब उन्हें अपने परिवार के लोगों को भी ये वैक्सीन लगवानी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...