हाथरस : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन गुरुवार की सुबह की शुरूआत बुरी खबर से हुई है। हाथरस में दो और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक व्यक्ति सासनी का है जबकि दूसरा हाथरस जिले के लाला का नगला है। खास बात यह है कि व्यक्ति आगरा से सब्जी लेकर यहां आता था।
13 लोगों को किया होम क्वारंटाइन
गणपति नगर में फीरोजाबाद में तैनात एक सिपाही को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो जाने के बाद एक किलोमीटर तक के इलाके को हॉट स्पॉट में तब्दील कर दिया गया था। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे कराया गया था। स्क्रीनिग में मिले लक्षण वाले लोगो में से 13 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। सभी की कोविड 19 की जांच कराने के लिए सैंपल लिए गए।