यूपी के जिले हमीरपुर में देर शाम आई आंधी ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों में हड़कंप मच गई। बेलासागर तालाब में सिंघाड़े की बेल डाल रहे ग्रामीणों की नाव पलट गईं। इससे एक वृद्ध की मौत हो गई।
वहीं, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली के खंभे व तार टूट गए। इससे कई मोहल्लों में आपूर्ति ठप हो गई। हाईवे पर पेड़ गिरने से दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
बतादें कि, तेज आंधी आने के बाद नाव पलट गई। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही हैं।