1. हिन्दी समाचार
  2. New Delhi
  3. दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, पीएम मोदी 25 को दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, पीएम मोदी 25 को दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का आज ट्रैक पर ट्रायल रन हुआ। 25 मई को पीएम मोदी इस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। आज मेरठ से यह ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे गुजरी। मुजफ्फरनगर में कुछ देर के लिए इस ट्रेन को रोका गया। गाजियाबाद में तेज स्पीड दौड़ती वंदेभारत को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री आश्चर्यचकित रह गए।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्लीः दिल्ली-देहरादून के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का आज ट्रैक पर ट्रायल रन हुआ। 25 मई को पीएम मोदी इस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। आज मेरठ से यह ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे गुजरी। मुजफ्फरनगर में कुछ देर के लिए इस ट्रेन को रोका गया। गाजियाबाद में तेज स्पीड दौड़ती वंदेभारत को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री आश्चर्यचकित रह गए। गाजियाबाद के लोगों की मांग है कि यहां पर भी इसका 2 मिनट का स्टॉपेज दिया जाए। यह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजे देहरादून से चलेगी और करीब साढ़े चार घंटे का सफर तय करके 11 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन शाम 5.20 बजे आनंद विहार स्टेशन से चलेगी और रात 10.20 बजे देहरादून पहुंचेगी। रेलवे ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए का अभी खुलासा नहीं किया है। यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन, सहारनपुर का टपरी स्टेशन और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे अधिकरियों के मुताबिक ट्रेन का शुभारंभ 25 मई को प्रस्तावित है। देहरादून में यह कार्यक्रम हो सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। 8 कोच वाली ये ट्रेन हफ्ते में बुधवार छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। दिल्ली से देहरादून 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से करीब 292 किलोमीटर की दूरी साढ़े चार घंटे में तय करेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...