1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में कई जनपदों के प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलिसला जारी,पढ़े

यूपी में कई जनपदों के प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलिसला जारी,पढ़े

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ जितेंद्र की रिपोर्ट }

कोरोना संकट काल में मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला जारी है। उतर प्रदेश में आज लगभग 20 स्पेशल ट्रेनों से 24 हजार प्रवासी मजदूरों को यूपी लाया गया।

मजदूरों की एक रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो जिसके लिए यूपी के अलग-अलग स्टेशनों के द्वारा बसों को लगा कर उन्हें उनके जनपद के लिए रवाना किया गया।

आंध्रप्रदेश से बाराबंकी पहुंची ट्रेन में मजदूरों की भीड़ को देखते हुए राजधानी लखनऊ के निकट बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले जिला प्रशासन व मेडिकल टीम एलर्ट थी।

ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची प्रशासनिक अमला फौरन हरकत में आ गया। अधिकारियों का पूरा ध्यान श्रमिकों को बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना और कोरोना से बचाव के सारे उपायों को लागू कराना था।

इसको लेकर पुख्ता बंदोबस्त भी किये गए थे। चाहे रेलवे स्टेशन के अंदर हो या बाहर बस तक पहुंचना, श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का सख्ती से पालन कराया गया।

जिससे बाहर से आये लोगों से किसी तरह का संक्रमण न फैले। प्लेटफार्म के बाहर इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उनको बसों की सहायता से गन्तव्य स्थान पर भिजवाया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...