1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को सरेराह गोलियों से भूना, दौड़ाकर मारीं सात गोलियां

बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को सरेराह गोलियों से भूना, दौड़ाकर मारीं सात गोलियां

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मऊ: यूपी के मऊ से वारदात का एक ऐसा घटना सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यहां शुक्रवार दोपहर को घोसी कोतवाली के चिरैयाडाड़ पर बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने सरेराह ही संचालक को दौड़ाकर सात गोलियां मारी। इस मामले से वहां सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही कई थानों की फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि चुम्मानार निवासी 38 वर्षीय पिंटू राजभर ट्रेनिंग ट्रेड टेस्ट सेंटर चलाता था। इस सेंटर पर विदेश जाने वालों का टेस्ट लिया जाता था। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर जैसे ही अपने सेंटर पर आया कि तीन बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू बदमाशों से बचने के लिए भागा लेकिन गोलियां लगने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सका। खून से लतपथ पिंटू के जमीन पर गिरते ही बदमाश असलहा लहराते हुये भाग निकले। संचालक के पेट व कंधे पर सात गोलियां लगी हैं।

वारदात के बाद आनन फानन लोग उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दौड़ाकर गोली मारने के इस वारदात से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। जानकारी मिलते ही SP घुले सुशील चंद्रभान समेत कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई। बदमाशों की धर पकड़ के लिये पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। SP ने कहा कि घटना के कारण का पता किया जा रहा है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...