बांदा: कोरोना वायरस के वजह से हर तरफ लॉकडाउन है जिसके चलते पहली दफा ईद पर ईदगाह नमाजियों से सूना रहेगा। नवाबी जामा मस्जिद सहित जिलेभर की मस्जिदों पर भी हुजूम नहीं उमड़ सकेगा। बतादें कि, कई दिनों से उलेमा और मौलाना घरों पर ही नमाज अदा करने की लगातार अपील कर रहे हैं।
साथ ही, शहर काजी अकील मियां और ईदगाह व जामा मस्जिद के मुतवल्ली डॉ. शेख सादी जमां सहित मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना मुमताज रब्बानी आदि कई दिनों से लगातार मुस्लिमों से अपील कर रहे हैं कि ईदुल फितर की नमाज घरों पर ही अदा करें।