1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने के बाद चंदौली-वाराणसी की सीमा को सील कर दिया गया है

कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने के बाद चंदौली-वाराणसी की सीमा को सील कर दिया गया है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ उमेश की रिपोर्ट }

खबर यूपी के चंदौली से है, कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद से सटे वाराणसी में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

चंदौली- वाराणसी सीमा पर स्थित वाराणसी जिले के अंतर्गत आने वाली सूजाबाद गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक के मिलने के बाद चंदौली-वाराणसी की सीमा को सील कर दिया गया है।

इस बॉर्डर से सिर्फ मेडिकल और एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को ही आने जाने की छूट मिलेगी।इसके साथ ही सूजाबाद गांव से सटे चंदौली जिले के बहादुरपुर, रतनपुर, चौरहट, मढ़िया और जलीलपुर गाँवों को कोविड-19 के मद्देनजर संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।

सूजाबाद से सटे बहादुरपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । इन सभी इलाकों में अभी तक कोरोना का कोई भी केस नही मिला है।

लेकिन एहतियात के तौर पर इन गांवों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। वही यूपी बिहार सीमा पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

जिले की सीमा से सटे बिहार के कैमूर जिले में बड़े पैमाने पर कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है ।

वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एहतियात के तौर पर वाराणसी सीमा से सटे जनपद के कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है।

वही यूपी बिहार सीमा पर बिहार से आने वाले सभी वाहनों और वाहन सवार को मेडिकल टीम के द्वारा चेक किया जा रहा है।

जो एसेंसियल वस्तुओ से जुड़े वाहन है केवल उन्हीं को प्रवेश दी जा रही है । साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...