{ pravin ki report }
मुख्य विकास प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी द्वारा प्राधिकरण की परिसंपत्तियों की कंप्यूट राइजेशन समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी समेत परिसंपत्ति विभागीय कंप्यूटर के अधिकारी सम्मिलित रहे।
सभी परिसंपत्ति विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश दिया गया कि परिसंपत्ति विभागों से संबंधित सभी आवेदन अनिवार्य रूप से केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएं ।
वर्तमान कार्य शैली का अध्ययन कर सॉफ्टवेयर से संबंधित संशोधनों को सॉफ्टवेयर में सम्मिलित करने की कार्रवाई इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाए ।
जिससे 18- 5 2020 को सभी आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकें। प्राधिकरण की सेवाओं को सुगम पारदर्शी व समय बंद करने हेतु आवश्यक है कि सभी सेवाओं को आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएं।
उन्होंने कहा कि आवंटियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी न हो और परिसंपत्ति सेवा के लिए प्राधिकरण में संपर्क न करना पड़े।
सीईओ के द्वारा इस पक्ष पर जोर दिया गया कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सरल हो आवश्यक प्रपत्र की सूचना उपलब्ध हो .
सीईओ ने विभाग शिकायतों के निस्तारण हेतु सिटीजन के अनुसार मॉनिटरिंग हेतु परिसंपत्ति सॉफ्टवेयर करने लिए सख्त आदेश दिए गए।