{ जितेंद्र की रिपोर्ट }
माध्यमिक शिक्षक संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिख कर कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा कापियों के 5 मई से शुरू होने वाले मूल्यांकन प्रक्रिया को टालने का अनुरोध किया है और कापियों का मूल्यांकन 15 मई के बाद शुरू कराने की मांग की है।
माध्यमिक शिक्षक संगठन के साथ-साथ वित्तविहीन शिक्षक संघठन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर विरोध जताते हुए हाईकोर्ट जाने का मन बनाया है।
शिक्षक संघ की प्रांतीय महामंत्री छाया शुक्ला ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मई से शुरू होना है जिसको लेकर तमाम शिक्षकों और उनके परिवार वालों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भय व्याप्त है।
कापियों का मूल्यांकन घरों पर कॉपियां भेज कर कराया जाए। क्योंकि शिक्षकों के मूल्यांकन केंद्र जाने पर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
वित्तविहीन शिक्षक संघठन के पदाधिकारी शिव शरण प्रसाद ने मुख्यमंत्री से हस्तकक्षेप कर 5 मई से बोर्ड कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया रोकने की अपील की है।