1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लव जिहाद के शक में यूपी पुलिस ने मुस्लिम जोड़े को निकाह करते उठाया

लव जिहाद के शक में यूपी पुलिस ने मुस्लिम जोड़े को निकाह करते उठाया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लव जिहाद के शक में यूपी पुलिस ने मुस्लिम जोड़े को निकाह करते उठाया

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनने के साथ ही इसके दुरुपयोग का भी मामला सामने आ गया है। दरअसल, मंगलवार को कुशीनगर में एक लड़का-लड़की को पुलिसवालों ने पूरी रात थाने में बिठाकर रखा।

पुलिस ने दोनों को ‘लव जिहाद’ के शक में शादी के मंडप से ही उठा लिया था, लेकिन सुबह होने पर पता चला कि दोनों तो मुस्लिम ही थे। इस मामले ने यूपी पुलिस की एकबार फिर फजीहत करा दी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि कसया थाना इलाके में ‘लव जिहाद’ के तहत शादी हो रही है और लड़की का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम शादी में पहुंची और लड़का-लड़की को थाने ले गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस दौरान 39 साल के हैदर को बुरी तरह से पीटा भी। पुलिसवालों ने दूल्हा और दुल्हन को कई घंटों तक थाने में प्रताड़ित किया।

वहीं दूसरी तरफ कसया पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार ने कपल के साथ मारपीट की बात को झुठलाया है। संजय कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना के लिए वो शरारती तत्व दोषी हैं, जिन्होंने ‘लव जिहाद’ की अफवाह फैलाई और हम उनकी तलाश कर रहे हैं, पकड़े जाने पर दोषियों को सजा दी जाएगी।

वहीं इस घटना पर सर्किल ऑफिसर पीयूष कांत राय ने कहा है कि हमें जैसे ही धर्म परिवर्तन कर शादी किए जाने की सूचना मिली तो हमने तुरंत कार्रवाई, क्योंकि वैसे ही माहौल प्रदेश में तनावपूर्ण है, हम किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं चाहते थे, इसलिए हमने कपल को सबसे पहले हिरासत में लिया। वहीं कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार ने कहा है कि दंपत्ति की पिटाई नहीं की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...